तुम्हारी बात

क) तुम्हारे स्कूल से भागने के कौन-कौन से बुरे परिणाम हो सकते हैं?


ख) किसी चीज़ के प्रचार के लिए विज्ञापन का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?


ग) तुम भी सड़क सुरक्षा, प्रदूषण और शिक्षा के बारे में विज्ञापन बनाकर अपने मित्र को दिखाओ तथा पूछो कि उसे तुम्हारा पसंद आया या नहीं। कारण भी पूछो।


क) मेरे स्कूल से भागने के निम्न परिणाम हो सकते हैं?


मुझे स्कूल से बाहर किया जा सकता है|


टीचर की नजरों में मेरी छवि खराब ही जायेगी|


मुझ इस गलती के लिए सजा मिल सकती है|


माता पिता के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है|


मैं किसी बुरे व्यक्ति के हाथ लग सकता हूँ|


ख) आज के समय में किसी चीज का प्रचार करने के लिए विज्ञापन सबसे प्रभावशाली माध्यम है। इसके जरिए लोगों को उत्पाद से जुड़ी जानकारी होती है और वह सामान को खरीदने के लिए उत्सुक हो जाता है। विज्ञापन से सामान और लोगों में सीधा संपर्क स्थापित होता है।


ग) विद्यार्थी स्वयं करें


1